शुक्रवार, १ डिसेंबर, २०१७

बंच ऑफ थॉटस्

RSS के किताब "बंच ऑफ थाट्स" में स्वयंसेवकों के लिए निम्न लिखित दिशा-निर्देश दिये हैं:-

(1) अशोक चक्र वाला तिरंगा नहीं बल्कि भगवा झंडा हमारा राष्ट्रध्वज है।
(2) जमींदारी प्रथा और राजाओं के राज्यों को खत्म घोषित करना भयंकर भूल थी।
(3) संसदीय जनतंत्र भारतीय जनमानस के लिए उचित नहीं है।
(4) समाजवाद एक विदेशी विचारधारा है।
(5) भारत का संविधान जहरीला बीज हैै।
(6) सभी विधानसभाएँ और राज्य सरकारें समाप्त घोषित कर दी जानी चाहियेे।
(7) भारत की सरकार एकतंत्री (तानाशाही) होनी चाहियेे।
(8) निजी स्कूलों में कम से कम OBC, ST, SC बच्चो को दाखिला देना।
(9) सरकारी स्कूलों में कम से कम पढाई होना और बिना पढाई के बच्चो को पास करना ताकि वो नाकारा हो जाये और आगे सवर्ण-ब्राह्मण के बच्चों से Competition Fight ना कर पाए।
(10) शिक्षा का भगवाकरण किया जाय।
(11) OBC, ST, SC समाज के खूब पढ़े लिखे और कामयाब लडको के साथ अपनी बेटियों की शादी करना ताकि ये लड़के अपने समाज और माँ बाप से दूर रहे ओर अपनी बात न माने तो उन्हें झूठे दहेज़ के केस में फँसा देना।
(12) OBC, ST, SC की लडकियों को अपने प्रेेमजाल मे फांंस वेश्यावृत्ति की दलदल मे धकेलना।
(13) हिन्दुओ के हर छोटे से छोटे पर्व का खूब प्रसार-प्रचार एवं तीर्थ यात्रा पर सब्सिडी देने के लिए सरकार को बाध्य करना।
(14) OBC, ST, SC मोहल्लो-बस्तियों में ज्यादा से ज्ययादा मंदिर बनाना ताकि ये अंधविश्वासों ओर कर्मकांडो मे उलजे रहे।
(15) आरक्षण विरोधी प्रचार करना।
(16) ईसाई-मुस्लिम को उनके सबसे बडे दुश्मन के रुप मे पेश कर OBC, ST, SC के अंदर कट्टर हिंदूत्व की भावना पैदा करना।
(17) OBC, ST, SC बस्तियों-मोहल्लो के आस पास दारु के ठेके खोलना ताकि वो ज्यादा से ज्यादा नशे की लत के शिकार रहेे।
(18) हर हिन्दू पर्व पर ज्यादा से ज्यादा सरकारी खर्च करवाया जाये, रास्ते जाम कर दिए जाये।

ये जितनी भी बाते ब्राह्मणवादी RSS की किताब "बंच ऑफ थाट्स" में दी गई है, ये हमारे समाज के खिलाफ षड्यन्त्रता दर्शाती है।

इस पोस्ट को पढ़े और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और OBC, ST, SC, Minorities के सामने इनकी सच्चाई को सामने लाने में अपना योगदान दे।

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा